विपक्ष लगातार आरोप लगाता रहा है कि मोदी सरकार संघवाद पर हमले कर रही है और राज्यों को कमजोर कर रही है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने इसके लिए जी20 की बैठकों का उदाहरण दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनीकंट्रोल.कॉम से कहा है कि तथ्य यह है कि जी20 की बैठकें देश भर में- 60 शहरों में 220 से अधिक बैठकें हो रही हैं और यह सरकार के सहकारी संघवाद में दृढ़ विश्वास का प्रमाण है।