loader
फाइल फोटो

पीएम मोदी ने शुरू किया 11 दिवसीय 'अनुष्ठान', बोले- 'प्रभु ने मुझे निमित्त बनाया'

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 11 दिन बाक़ी हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुष्ठान शुरू कर दिया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि वह उद्घाटन तक हर दिन एक विशेष अनुष्ठान करेंगे।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस शुभ अवसर का साक्षी बनूँगा। उन्होंने कहा, 'प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है।' उन्होंने कहा है कि इसी बात को ध्यान में रखते हुए वह 11 दिनों का एक विशेष अनुष्ठान शुरू कर रहे हैं। पीएम ने कहा है कि 'इस समय अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से कोशिश की है'।

हिंदू शास्त्रों के अनुसार किसी देवता की मूर्ति की 'प्राण प्रतिष्ठा' एक विस्तृत अनुष्ठान है। कुछ विशिष्ट नियम निर्धारित हैं जिनका समारोह से पहले पालन करना ज़रूरी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने सभी रीति-रिवाजों का सख्ती से पालन करने का फ़ैसला किया है और इसी वजह से उन्होंने 11 दिवसीय अनुष्ठान शुरू किया है।

हिंदू धर्मग्रंथों में अभिषेक से पहले व्रत के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। कहा गया कि वह अपनी दिनचर्या के हिस्से के रूप में ब्रह्म मुहूर्त जागरण, प्रार्थना और साधारण आहार जैसे अनुष्ठानों का पालन करते हैं।

ताज़ा ख़बरें

इससे पहले अयोध्या में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देश के लोगों से 22 जनवरी को अपने घरों में दिवाली मनाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें 23 जनवरी से अपनी सुविधा के अनुसार अयोध्या आना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि पूरी दुनिया 22 जनवरी को ऐतिहासिक राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह का इंतजार कर रही है। हालाँकि उन्होंने लोगों से इस कार्यक्रम के लिए शहर में नहीं आने की अपील की, क्योंकि केवल कुछ चुनिंदा लोगों को ही इस समारोह को देखने के लिए आमंत्रित किया गया है। 

देश से और ख़बरें
पीएम ने कहा था, 'अगर किसी भी देश को विकास करना है तो उसे अपनी विरासत की रक्षा करनी होगी। हम पुराने और नये को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। एक बार रामलला अयोध्या में तंबू में थे। आज सिर्फ रामलला के लिए नहीं बल्कि 4 करोड़ लोगों के लिए पक्के घर हैं। आज अयोध्या के लिए प्रगति का उत्सव है, कुछ दिनों बाद यहां परंपरा का उत्सव होगा।'
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें