प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में आज शाम को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 31 जनवरी को संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले अपना अभिभाषण दिया था। इसके अगले दिन बजट पेश हुआ था और फिर बाद के दिनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर दोनों सदनों में बहस हुई थी। इसी बहस का अब प्रधानमंत्री जवाब देंगे।