अभी कल तक लग रहा था कि भारत-अमेरिका रिश्ते रसातल को पहुंच गए हैं। लेकिन शनिवार को यूएस राष्ट्रपति ट्रंप का पीएम मोदी को लेकर बयान आया तो इधर से पीएम मोदी ने भी जवाब दिया। मोदी का जवाब पॉजिटिव है। अचानक दोनों देशों के रिश्ते गुडी-गुडी नज़र आने लगे हैं। लेकिन ट्रंप का क्या भरोसा। मोदी ने शनिवार को ट्रंप के "हमेशा दोस्त रहेंगे" वाले बयान का जवाब देते हुए कहा कि वह उनकी भावनाओं और भारत-अमेरिका संबंधों के पॉजिटिव मूल्यांकन की "गहराई से सराहना करते हैं और पूरी तरह से समर्थन करते हैं।" यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत पर अमेरिका द्वारा लगाए गए अतिरिक्त शुल्कों के कारण दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ा हुआ है।