प्रधानमंत्री आज भारत लौट आए। दिल्ली एयरपोर्ट पर कदम रखते हुए उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य पार्टी नेताओं से पूछा कि भारत में क्या हो रहा है। हालांकि पीएम मोदी मात्र 6 दिनों की विदेश यात्रा पर थे। पार्टी नेता, जो हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने गए थे, उन्होंने पीटीआई को यह जानकारी दी।