loader

मप्र में अब मोदी बोले, ‘कांग्रेस और विपक्ष की गारंटी खोटी-हमारी खरी’

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, ‘जिनकी अपनी कोई गारंटी नहीं, वो गारंटी वाली नई-नई स्कीम ला रहे हैं। उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचानिए। झूठी गारंटी के नाम पर छिपे धोखे को पहचान लीजिए।’ मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के शहडोल जिले लालपुर में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 लॉन्च करते हुए एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

मोदी 28 जून को भोपाल आये थे। इसी दिन उन्हें शहडोल भी जाना था, लेकिन मौसम की खराबी की वजह से दौरा कैंसिल कर दिया गया था। 

मोदी भोपाल के भाजपा के जलसे में विपक्ष पर जमकर बरसे थे। वे शनिवार को शहडोल में जनता से मुखातिब हुए तो 28 जून वाले सिलसिले को आगे बढ़ाया। कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

शहोडल में एक क्लिक से साढ़े 3 करोड़ हितग्राहियों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड बांटे। कार्ड वितरण के बाद हुई सभा में विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहना। कांग्रेस की गारंटी का मतलब, नीयत में खोट और गरीबों पर चोट।’

यहां बता दें, 12 जून को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश विधानसभा के इसी साल के आखिर में होने वाले चुनाव प्रचार अभियान का आगाज़ करते हुए कई गारंटियां दी थीं।

जबलपुर में हुए कांग्रेस के चुनावी जलसे में प्रियंका ने पांच गारंटियां देते हुए कहा था, ‘कांग्रेस सरकार में आयी तो गैस का सिलेंडर 5 सौ रूपये में दिया जायेगा। कांग्रेस की सरकार 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त देगी और 200 यूनिट बिजली आधे दामों में दी जायेगी।’

प्रियंका गांधी ने, ‘राज्य की लाड़ली बहनों को 1500 रुपये महीने की इमदाद, सभी किसानों के कर्ज मॉफी और पुरानी पेंशन योजना की बहाली की गारंटी का एलान भी किया था।’

कहा, जिनकी अपनी कोई गारंटी नहीं वो...

शहडोल की आज की अपनी सभा में मोदी ने प्रियंका गांधी का नाम लिए बगैर कहा, ‘जिनकी अपनी कोई गारंटी नहीं, वो गारंटी वाली नई-नई स्कीम ला रहे हैं। उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचानिए। झूठी गारंटी के नाम पर छिपे धोखे को पहचान लीजिए। जब वे मुफ्त बिजली की गारंटी देते हैं, इसका मतलब है, बिजली के दाम बढ़ाने वाले हैं। जब मुफ्त सफर की गारंटी देते हैं तो मतलब है कि यातायात व्यवस्था बर्बाद होने वाली है।’

मोदी यहीं नहीं रूके और उन्होंने आगे कहा, ‘जब पेंशन बढ़ाने की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि उस राज्य में कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं मिल पाएगा। जब सस्ते पेट्रोल की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि टैक्स बढ़ाकर आपकी जेब से पैसे निकालने की तैयारी कर रहे हैं। जब वो रोजगार बढ़ाने की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि वे उद्योग धंधे चौपट करने वाली नीति लेकर आएंगे। 

देश से और खबरें

आयुष्मान से 50 करोड़ लाभार्थियों को गारंटी दी

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए दोहराया और कहा, ‘वो झूठी गारंटी देकर अपने परिवार को आगे ले जाएंगे, लेकिन आप पीछे रह जाएंगे। आपको कांग्रेस समेत हर राजनीतिक दल की गारंटी से सतर्क रहना है।’

मोदी ने कहा, ‘वो (विपक्ष) 70 सालों में गरीबों को भरपेट भोजन की गारंटी नहीं दे सके। हम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन दे रहे हैं। वो 70 साल से गरीब को महंगे इलाज से छुटकारा दिलाने की गारंटी नहीं दे सके। आयुष्मान योजना से हमने 50 करोड़ लाभार्थियों को गारंटी दी है। वो 70 साल से महिलाओं को धुएं से छुटकारा की गारंटी नहीं दे सके।’

उन्होंने कहा, ‘हमने उज्जवला योजना से 10 करोड़ महिलाओं को धुआं मुक्त जीवन की गारंटी दी है। वो 70 सालों में गरीब को अपने पैरों पर खड़ा होने की गारंटी नहीं दे सके। लेकिन मुद्रा योजना से साढ़े 8 करोड़ लोगों को सम्मान से रोजगार की गारंटी मिली है।’

विपक्षी एकजुटता की गारंटी नहीं

पीएम मोदी ने विपक्षी एकजुटता के दावे पर तंज कसते हुए कहा, ‘आज जो एक साथ आने का दावा कर रहे हैं। सोशल मीडिया में उनके पुराने बयान वायरल हो रहे हैं। वो हमेशा से एक दूसरे को पानी पी पीकर कोसते रहे हैं। यानी विपक्षी एकजुटता की गारंटी नहीं है। परिवारवादी पार्टियां सिर्फ अपने परिवार के भले के लिए काम करती आई हैं। देश के सामान्य लोगों के परिवार को आगे ले जाने की गारंटी उनके पास नहीं है।’

भोपाल वाली बात दोहराते हुए पीएम मोदी ने यह भी कहा, ‘जो जमानत लेकर बाहर घूम रहे हैं, जो घोटालों के आरोप में सजा काट रहे हैं वो एक मंच पर दिख रहे हैं। यानी उनके पास भ्रष्टाचार मुक्त शासन की गारंटी नहीं है। वो एक सुर में देश के खिलाफ बयान दे रहे हैं। वो देश विरोधी तत्वों के साथ बैठकें कर रहे हैं। यानी उनके पास आतंकवाद मुक्त भारत की गारंटी नहीं है।’

ताजा ख़बरें

पूरे देश में मनायेंगे रानी दुर्गावती जन्म शताब्दी

आदिवासियों की अराध्य रानी दुर्गावती के शौर्य और पराक्रम का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म शताब्दी को पूरे देश में भारत सरकार द्वारा मनाये जाने की घोषणा की। रानी दुर्गावती उनके जीवन पर फिल्म बनाई जाएगी और एक चांदी का सिक्का भी निकाला जाएगा।

शिव ‘राज’ के काम भी मोदी ने गिनाये

पीएम मोदी 28 जून को भोपाल आये थे, तब उन्होंने अपने भाषण में किसी भी जगह मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम तक नहीं लिया था। विश्लेषकों और मीडिया ने पीएम के इस रवैये का उल्लेख अपनी खबरों एवं विश्लेषण में बारंबर किया। पीएम मोदी ने शनिवार को शहडोल की अपनी सभा में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री चौहान का कई बार जिक्र किया।

लालपुर के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी पकरिया गांव में अनुसूचित जनजातियों के भाई-बहनों से रूबरू हुए। संवाद किया। स्व सहायता समूहों की महिलाओं और जनजातीय समुदाय के लोगों के साथ खुले में खाट पर बैठकर पीएम मोदी ने अपने अंदाज में चर्चा करते हुए आदिवासियों के लिए गए केन्द्र एवं राज्य की सरकार द्वारा उठाए गए जनोन्मुखी कदमों को गिनाया।

कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित शिवराज काबीना के सदस्य और संगठन के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। केन्द्रीय मंत्रियों ने भी मोदी की अगवानी एवं कार्यक्रमों में शिरकत की।

कमलनाथ बोले, ‘आदिवासी भ्रम में नहीं आयेंगे’

कमलनाथ ने पीएम मोदी के शहडोल दौरे और सभा को लेकर कहा, ‘आदिवासी इलाकों में सभा करने से कुछ नहीं होता। पीएम मोदी, शिवराज सिंह से पूछें कि मध्य प्रदेश आदिवासी अत्याचारों में क्यूं नंबर वन है।’

भ्रष्टचार को लेकर भी उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा, ‘आखिर क्यों प्रदेश में भ्रष्टचार है।’

कमलनाथ ने आगे कहा, ‘शिवराज सिंह सबसे झूठ बुलावाते हैं, और इस बार वह पीएम मोदी से भी झूठ बुलवा रहे हैं’ 

कमलनाथ ने यह भी कहा, ‘बीजेपी के पास कोई एजेंडा नहीं है, इसलिये अब अनर्गल प्रलाप में जुटे हैं। वोट पाने के लिए मिथ्या बातें और झूठे दावे कर रहे हैं।’

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें