लोकसभा चुनाव में 293 सीटें जीतने के एक दिन बाद बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को गठबंधन का नेता चुना। मोदी के आवास पर एक अहम बैठक के बाद गठबंधन लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है। बिहार के मुख्यमंत्री और जेडी(यू) सुप्रीमो नीतीश कुमार और तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू एनडीए की बैठक में शामिल हुए।
नरेंद्र मोदी चुने गए एनडीए के नेता, शनिवार को हो सकती है शपथ
- देश
- |
- 5 Jun, 2024
लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अब अपनी तीसरी पारी के लिए क़दम बढ़ा दिया है। जानिए, उन्होंने इसके लिए बुधवार को क्या-क्या किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जून को लगातार तीसरी बार शपथ ले सकते हैं। जवाहरलाल नेहरू के बाद यह पहला मौक़ा है जब कोई प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करेगा। उसी दिन केंद्रीय मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह भी होने की संभावना है। एनडीए के लोकसभा चुनाव जीतने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने अगले कार्यकाल के लिए तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। इसी को लेकर एनडीए की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में एनडीए सहयोगियों, खासकर नीतीश कुमार के जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी पर सबकी नज़रें थीं। इसी बीच इंडिया गठबंधन की बैठक भी हो रही है। सरकार गठन को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।