प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ "जीरो टॉलरेंस" की बात कही। और यह भी कहा कि भ्रष्ट और भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने वाली जांच एजेंसियों और अधिकारियों को अपना काम करते समय डरने या डिफेंसिव होने की जरूरत नहीं है। मोदी के इस बयान के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियां ईडी, सीबीआई, एंटी करप्शन ब्यूरो आदि अपना अभियान तेज कर सकती हैं। केंद्रीय जांच एजेंसियां सिर्फ विपक्षी नेताओं या सरकार विरोधी लोगों को ही निशाना बनाने के लिए बदनाम हो गई हैं। कांग्रेस, जेडीयू, सीपीएम, आप, टीएमसी पार्टियों ने समय-समय पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। लेकिन पीएम मोदी के आज गुरुवार को दिए गए बयान से एक तरह से केंद्रीय जांच एजेंसियों को फ्री हैंड मिल गया है।
पीएम मोदी के बयान से क्या और खूंखार हो जाएंगी एजेंसियां?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पीएम मोदी ने केंद्रीय जांच एजेंसियों से कहा है कि भ्रष्टाचारियों को लेकर उन्हें डिफेंसिव होने की जरूरत नहीं है। मोदी का यह बयान ऐसे समय आया है जब इन जांच एजेंसियों पर आरोप लग रहे हैं कि वो केंद्र सरकार के इशारे पर सरकार विरोधी लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। इन जांच एजेंसियों के एक्शन भी खुद इस बात के गवाह हैं। मोदी के बयान के बाद जांच एजेंसियां और खूंखार हो सकती हैं।

पीएम मोदी गुरुवार को विज्ञान भवन में