भारत के सर्वोच्च न्यायालय में सीजेआई जस्टिस बी आर गवई पर वकील के हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की है। पीएम ने कहा कि आज सुबह सुप्रीम कोर्ट परिसर में उन पर हुए हमले से हर भारतीय क्षुब्ध है। पीएम ने कहा कि घटना के बाद व्यक्तिगत रूप से सीजेआई गवई से फोन पर बात की और उनके शांत और संयमित रवैये की सराहना की। प्रधानमंत्री का यह बयान तब आया है जब सोशल मीडिया पर दक्षिणपंथियों ने इस हमले को सही ठहराने की कोशिश की और सरकार और प्रधानमंत्री की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आने को लेकर सवाल उठ रहे थे। हालाँकि, पीएम ने सोशल मीडिया पर सीजेआई पर किए जा रहे अनर्गल हमलों को लेकर न तो कुछ लिखा है और न ही ऐसे लोगों को चेतावनी दी है।