भारत के सर्वोच्च न्यायालय में सीजेआई जस्टिस बी आर गवई पर वकील के हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की है। पीएम ने कहा कि आज सुबह सुप्रीम कोर्ट परिसर में उन पर हुए हमले से हर भारतीय क्षुब्ध है। पीएम ने कहा कि घटना के बाद व्यक्तिगत रूप से सीजेआई गवई से फोन पर बात की और उनके शांत और संयमित रवैये की सराहना की। प्रधानमंत्री का यह बयान तब आया है जब सोशल मीडिया पर दक्षिणपंथियों ने इस हमले को सही ठहराने की कोशिश की और सरकार और प्रधानमंत्री की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आने को लेकर सवाल उठ रहे थे। हालाँकि, पीएम ने सोशल मीडिया पर सीजेआई पर किए जा रहे अनर्गल हमलों को लेकर न तो कुछ लिखा है और न ही ऐसे लोगों को चेतावनी दी है।
PM मोदी ने CJI पर हमले की कड़ी निंदा की, कहा- हर भारतीयों में ग़ुस्सा
- देश
- |
- 6 Oct, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह घटना न्यायपालिका पर हमला है और हर भारतीय इसके खिलाफ़ ग़ुस्से में है।

बीआर गवई और नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार देर शाम एक्स पर एक बयान जारी कर कहा, 'मैंने भारत के मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस बी आर गवई जी से बात की। आज सुप्रीम कोर्ट परिसर में उन पर हुआ हमला हर भारतीय को आक्रोशित करने वाला है। हमारे समाज में ऐसे निंदनीय कृत्यों का कोई स्थान नहीं है। यह पूरी तरह से निंदनीय है। मैंने ऐसी स्थिति में जस्टिस गवई द्वारा दिखाए गए संयम की सराहना की। यह उनकी न्याय के मूल्यों और हमारी संवैधानिक भावना को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दिखाता है।'