भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने सितंबर 2025 में न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 80वें सत्र में भाग लेने के लिए अमेरिका की यात्रा पर जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, इस यात्रा का औपचारिक मकसद यूएनजीए में भारत की बात रखना है। लेकिन इसका प्रमुख मकसद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय बातचीत करना और व्यापारिक मुद्दों, विशेष रूप से हाल ही में लगाए गए अमेरिकी टैरिफ (आयात शुल्क) पर सहमति बनाना है। इधर पाकिस्तान ने अमेरिका को अपने पक्ष में कर लिया है। ऐसे में भारत की कूटनीति भी दांव पर लग गई है। मोदी को इसके लिए भी मेहनत करनी है। इस तरह मोदी की यूएस यात्रा महत्वपूर्ण होने वाली है।
पीएम मोदी सितंबर में यूएस जाएंगे, क्या ट्रंप से टैरिफ पर बात होगी, मुद्दे सुलझेंगे?
- देश
- |
- |
- 13 Aug, 2025
Modi US Visit amid Trump Tariffs:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में UN जनरल एसेंबली की बैठक के लिए अमेरिका का दौरा करेंगे। यह दौरा ऐसे समय होगा, जब भारत-अमेरिका रिश्तों में ट्रेड डील को लेकर बात नहीं बन पा रही है। क्या मोदी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलकर सारे मुद्दे सुलझाएंगे?
