loader
फोटो साभार: ट्विटर/@AlboMP

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने मोदी को 'द बॉस' कहा; सिडनी उपनगर अब 'लिटिल इंडिया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भव्य कार्यक्रम हुआ। उसमें ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस भी शरीक हुए। दोनों पीएम ने सिडनी ओलंपिक पार्क में कुडोस बैंक एरिना में कार्यक्रम के दौरान सिडनी उपनगर का नाम बदलकर 'लिटिल इंडिया' कर दिया। ऑस्ट्रेलिया पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में उनकी तारीफ़ों के पुल बांधे और उनकी तुलना प्रसिद्ध रॉकस्टार ब्रूस स्प्रिंगस्टीन से की जिन्हें उनके प्रशंसक 'द बॉस' के रूप में भी जानते हैं। इस दौरान अल्बनीस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 'द बॉस' हैं।

अल्बनीस ने कहा, 'पिछली बार मैंने इस मंच पर किसी को ब्रूस स्प्रिंगस्टीन के रूप में देखा था और उसे वह स्वागत नहीं मिला जो प्रधानमंत्री मोदी को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी द बॉस हैं'।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि भारत जल्द ही ब्रिस्बेन में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने दुनिया में भारत की स्थिति को वैश्विक अच्छाई की ताकत के रूप में बताया। उन्होंने कहा कि जब भी कोई आपदा आती है तो भारत दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। उन्होंने भारत को 'लोकतंत्र की जननी' के साथ-साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था में "उज्ज्वल स्थान" के रूप में भी सराहा।

मोदी ने कहा, "इसी वर्ष मुझे प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज जी का भारत की धरती पर अहमदाबाद में स्वागत करने का अवसर मिला था। आज उन्होंने यहां 'लिटिल इंडिया' के नींव के पत्थर को रखने में मेरा साथ दिया है। मैं उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।"

ताज़ा ख़बरें

मोदी ने कहा, 'कोरोना पैंडेमिक में जिस देश ने दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया...वो देश भारत है। आज जो देश दुनिया की सबसे तेजी बढ़ती अर्थव्यवस्था है, वो देश भारत है। आज जो देश दुनिया में नंबर-1 स्मार्टफोन डेटा कंज्यूमर है, वो देश भारत है।'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के पास सामर्थ्य की कमी नहीं है, भारत के पास संसाधनों की कमी भी नहीं है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री, जिस देश में है, वो भारत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सिडनी के पैरामैटा में क्वैड्स बैंक एरिना में भारतीयों के विशाल समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब 2014 में आया था तब आपसे एक वादा किया था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 'आज सिडनी में, इस एरीना में, मैं फिर हाजिर हूं और मैं अकेला नहीं आया हूं। प्रधानमंत्री अल्बनीज भी मेरे साथ आए हैं।'

देश से और ख़बरें

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम राष्ट्र को भी एक परिवार के रूप में देखते हैं और विश्व को भी एक परिवार मानते हैं। जब भारत अपनी जी-20 अध्यक्षता की थीम तय करता है, तो कहता है- एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य। जब भारत, पर्यावरण की रक्षा के लिए, सौर ऊर्जा के बड़े लक्ष्य तय करता है, तो कहता है- एक सूरज, एक दुनिया, एक ग्रिड। जब भारत वैश्विक समुदाय के स्वस्थ रहने की कामना करता है तो कहता है- एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी की अपनी यात्रा के समापन के बाद तीन देशों की अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण के तहत सोमवार को सिडनी पहुंचे। प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी दूसरी ऑस्ट्रेलिया यात्रा है। उनके सिडनी पहुंचने पर भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ'फारेल और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। सिडनी पहुंचने पर पीएम मोदी ने स्थानीय मीडिया से कहा कि वह द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं क्योंकि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन का प्रभाव बढ़ रहा है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें