loader

देश में कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई जनता लड़ रही है: मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा कि देश में कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई 'पीपल-ड्रिवेन' है यानी जनता लड़ रही है। उन्होंने कहा कि देश में लोग एक-दूसरे का सहयोग करने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने इस लड़ाई में डॉक्टर, नर्स सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस की भागीदारी की भी तारीफ़ की और कहा कि इस लड़ाई में उनका योगदान अहम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस लड़ाई को हम मिलकर लड़ेंगे। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों और कोरोना वारियर्स पर हमला करने वाले और उन्हें नुक़सान पहुँचाने वालों के ख़िलाफ़ नया क़ानून लाया गया है। ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
ताज़ा ख़बरें

पीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस बहुत बढ़िया काम कर रही है। पुलिस ज़रूरतमंदों को खाना पहुँचा रही है। मोदी ने कहा कि इस लॉकडाउन के दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा दिखा है। पुलिस के प्रति लोगों की सोच में बदलाव आया है। उन्होंने ने कहा कि दवाओं की आपूर्ति में डाक विभाग की सेवाएँ काफ़ी अहम हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ग़रीबों के खातों में सीधे पैसा पहुँच रहा है।

राज्य सरकारों की तारीफ़

प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई में सभी राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासन की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि इनके कार्य उदाहरण पेश करने वाले हैं और ये कोरोना को नियंत्रित करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 

रमज़ान का भी ज़िक्र

कोरोना से त्योहार मनाने का स्वरूप बदला है और लोग सादगी से अपने घरों में त्योहार मना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, 'रमज़ान का भी पवित्र महीना शुरू हो गया है। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि रमज़ान में इतनी बड़ी मुसीबत होगी। लेकिन जब विश्व में मुसीबत आ ही गई है तो हमें इसे सेवाभाव की मिसाल देनी है। हम पहले से ज़्यादा इबादत करें और कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई को मज़बूत करें।' उन्होंने कहा, 'मैं प्रार्थना करता हूँ कि ईद से पहले कोरोना वायरस ख़त्म हो जाएगा'। प्रधानमंत्री ने अक्षय तृतीय पर्व का भी ज़िक्र किया। उन्होंने जैन धर्म के तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव का भी ज़िक्र किया। 
प्रधानमंत्री का यह संबोधन ऐसे समय में हुआ है जब देश में 24 घंटे में कोरोना के 1990 नये पॉजिटिव केस आए हैं और 49 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 26 हज़ार 496 पॉजिटिव केस आ चुके हैं, 824 लोगों की मौत हो चुकी है। हालाँकि, अब तक 5803 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश भर में फ़िलहाल 19 हज़ार 868 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। सबसे ज़्यादा महाराष्ट्र में 7628 पॉजिटिव मामले, 323 लोगों की मौतें हुईं। गुजरात में अब तक 3071 पॉजिटिव केस आ चुके हैं, 133 लोगों की मौत हुई है।
देश से और ख़बरें

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली बार 29 मार्च को 'मन की बात' संबोधन में लॉकडाउन से आने वाली दिक्कतों के लिए माफ़ी माँगी थी। उन्होंने कहा था, '...सबसे पहले मैं देशवासियों से क्षमा माँगता हूँ। और मेरी आत्मा कहती है कि आप ज़रूर क्षमा करेंगे। क्योंकि कुछ ऐसे निर्णय लेने पड़े हैं जिसकी वजह से आपको कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है...।' उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन ज़रूरी था। तब प्रधानमंत्री ने उस कार्यक्रम में सिर्फ़ कोरोना वायरस पर संबोधित किया, जबकि आम तौर पर इस कार्यक्रम में कई विषय शामिल होते हैं। 

फ़िलहाल कोरोना वायरस काफ़ी तेज़ी से फैल रहा है और इसको लेकर देश भर में खौफ का माहौल है। इसको फैलने से रोकने के लिए पिछले महीने प्रधानमंत्री ने पूरे देश भर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया था जिसे बाद में बढ़ाकर 3 मई तक के लिए कर दिया गया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें