रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ फोन पर बात की। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति से कहा कि यूक्रेन संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता है, साथ ही इस पर भी जोर दिया कि परमाणु फैसिलिटीज के ख़तरे के विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं।