पर्यावरण के लिए काम करने वाली 22 वर्षीय दिशा रवि पर दिल्ली पुलिस और सरकार की कार्रवाई क्यों की जा रही है? वह कार्रवाई कितना सही है और इसके क्या परिणाम होंगे? कार्रवाई को लेकर आख़िर पर्यावरण से जुड़े रहे युवाओं-कार्यकर्ताओं से लेकर सामाजिक नागरिक संगठनों और विपक्षी दलों के नेताओं ने क्यों सवाल उठाए हैं, इसका अंदाज़ा अख़बारों की संपादकीय टिप्पणी से भी लग जाता है।
दिशा रवि पर अख़बारों ने संपादकीय लिख की आलोचना!
- देश
- |
- 16 Feb, 2021
पर्यावरण के लिए काम करने वाली 22 वर्षीय दिशा रवि पर दिल्ली पुलिस और सरकार की कार्रवाई क्यों की जा रही है? पढ़िए, अख़बारों की संपादकीय टिप्पणी में क्या लिखा गया है।

अख़बारों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं और लिखा है कि एक बाहरी साज़िश का खुलासा करने के नाम पर ऐसा लगता है कि सरकार अपनी पूरी ताक़त एक्टिविस्टों पर लगा रही है। अख़बारों ने सुझाव दिया है कि इससे बेहतर तो यह होता कि कृषि क़ानूनों पर उठ रहे सवालों, किसानों की चिंताओं और उनके डर को दूर किया जाता।