क्या सरकार को लगता है कि किसानों को आंदोलन करने से दीवारें और कंटीले तार रोक पाएँगे? किसानों के प्रदर्शन स्थल पर जिस तरह से दीवारें खड़ी की जा रही हैं, कंटीले तार लगाए जा रहे हैं और गड्ढे खोदे जा रहे हैं उससे यह सवाल उठना लाजिमी है। विपक्ष के मन में भी ऐसा सवाल उठ रहा होगा। तभी तो विपक्षी दल कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी ने भी ऐसा ही सवाल उठाते हुए तंज कसा है।