सुप्रीम कोर्ट अवमानना मामले में 1500 से ज़्यादा वकीलों और बार एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के बाद अब अलग-अलग राजनीतिक दलों के कम से कम 21 नेताओं ने प्रशांत भूषण के प्रति समर्थन जताया है। उन्होंने बयान जारी कर इस पर निराशा जताई है कि न्याय देने में आ रही दिक्कतों और लोकतांत्रिक संस्थाओं में गिरावट को लेकर उनके दो ट्वीट पर अवमानना की कार्रवाई की गई। उनकी यह प्रतिक्रिया तब आई है जब 20 अगस्त को सज़ा सुनाई जानी है और इस दौरान प्रशांत भूषण के समर्थन में प्रदर्शन होने की संभावना है।
प्रशांत भूषण अवमानना केस: 21 नेताओं ने कहा- बोलने की आज़ादी की रक्षा ज़रूरी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सुप्रीम कोर्ट अवमानना मामले में 1500 से ज़्यादा वकीलों और बार एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के बाद अब अलग-अलग राजनीतिक दलों के कम से कम 21 नेताओं ने प्रशांत भूषण के प्रति समर्थन जताया है।

बयान पर हस्ताक्षर करने वालों में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव, नेशनल कॉन्फ़्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस के शशि थरूर, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, सीपीआई नेता डी राजा सहित जनता दल यूनाइटेड, समाजवादी पार्टी आदि दलों के कई नेता शामिल हैं।
नेताओं के इस बयान को प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया है।