चुनावी चंदा के मामले में फिर से बीजेपी शीर्ष पर है। 2023-24 में उसे चंदे के रूप में 2244 करोड़ रुपये मिले हैं। यह उससे पिछले वित्त वर्ष के मुक़ाबले तीन गुना से भी ज़्यादा है। इस मामले में कांग्रेस काफी पीछे है और 2023-24 में उसे 288.9 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि पिछले वर्ष यह 79.9 करोड़ रुपये था। क्षेत्रीय पार्टियों को भी चुनावी चंदे मिले हैं, लेकिन बीएसपी और बीजेडी ने चुनावी चंदे नहीं मिलने की घोषणा की है।