भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अडानी समूह की कई कंपनियों के निदेशक और गौतम अडानी के भतीजे प्रणव अडानी पर इनसाइडर ट्रेडिंग का गंभीर आरोप लगाया है। सेबी का दावा है कि प्रणव अडानी ने 2021 में अडानी ग्रीन एनर्जी की सॉफ्टबैंक समर्थित एसबी एनर्जी होल्डिंग्स के अधिग्रहण से संबंधित गोपनीय और मूल्य-संवेदनशील जानकारी (UPSI) अपने बहनोई कुणाल शाह के साथ साझा की, जो नियमों का उल्लंघन है। इस मामले की जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई थी।
अडानी के भतीजे पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप, सेबी ने कसा कथित शिकंजा
- देश
- |
- |
- 3 May, 2025
सेबी ने गौतम अडानी के भतीजे प्रणव अडानी पर 2021 के अडानी ग्रीन-एसबी एनर्जी सौदे में इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगाया है। आरोप है कि उन्होंने संवेदनशील जानकारी साझा की। इस हाई-प्रोफाइल मामले की पूरी जानकारी लीजिए।

सागर अडानी और गौतम अडानी