अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मई 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े संघर्ष के दौरान "पांच जेट विमान" गिराए गए थे। ट्रंप ने यह बयान शुक्रवार को व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ एक निजी रात्रिभोज के दौरान दिया। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये विमान भारत के थे या पाकिस्तान के।