loader

सेल्फी विवाद: पृथ्वी शॉ की कार पर हमले के आरोप में लड़की गिरफ़्तार

पृथ्वी शॉ की कार पर हमला करने की आरोपी महिला सपना गिल को गुरुवार रात को ओशिवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा है कि पृथ्वी शॉ ने समूह को सेल्फी देने से मना कर दिया था और इसके बाद उस समूह ने क्रिकेटर पर कथित तौर पर हमला किया था। वह गुरुवार को सोशल मीडिया पर गुरुवार को ट्रेंड करते रहे। उनकी कुछ सेकंड की एक वीडियो क्लिप वायरल हुई है जिसमें वह एक लड़की से हाथापाई करते दिख रहे हैं और लड़की से बेसबॉल बैट छीनते नज़र आ रहे हैं। यह मामला काफ़ी बढ़ गया है। इस मामले में कुल लोगों पर शॉ की कार का पीछे करने, उसमें तोड़फोड़ करने का आरोप लगा। मारपीट की शिकायत की गई और मामला पुलिस तक पहुँच गया।

दरअसल, यह मामला यहाँ तक सिर्फ़ सेल्फी को लेकर पहुँचा। एक पुलिस शिकायत के मुताबिक़, सेल्फी को लेकर बहस हुई थी और फिर यही लड़ाई में बदल गई। यह लड़ाई क्रिकेटर और उनके फैंस के बीच ही हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के ख़िलाफ़ कई आरोप लगाए हैं। 

पृथ्वी शॉ के दोस्त की शिकायत के मुताबिक, मुंबई हवाईअड्डे के पास एक लग्जरी होटल में बुधवार तड़के झगड़ा तब शुरू हुआ, जब शॉ के दो प्रशंसक- एक पुरुष और एक महिला- सेल्फी के लिए क्रिकेटर के पास पहुंचे। कुछ तसवीरों के बाद जब उन्होंने पीछे हटने से इनकार कर दिया और ज़्यादा तसवीरें खींचाने को कहा तो शॉ ने अपने दोस्त और होटल के प्रबंधक को प्रशंसकों को हटाने के लिए बुलाया।

शिकायत में कहा गया है कि बाहर निकाले जाने के बाद प्रशंसक पृथ्वी शॉ के लिए बाहर इंतजार कर रहे थे और बेसबॉल के बल्ले से लैस कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर पृथ्वी शॉ को घेर लिया।

ताज़ा ख़बरें

शिकायत में कहा गया है कि जब शॉ और उनके दोस्त गाड़ी से निकले, तो उन्होंने कार का पीछा किया, इसे ओशिवारा के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर रोका और गाड़ी के शीशे तोड़ दिये। शॉ के दोस्त के अनुसार, फर्जी पुलिस केस दर्ज करने की धमकी देते हुए उन्होंने 50,000 रुपये की मांग की।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार शॉ और उनके दोस्त पर आरोप लगाने, उनकी कार का शीशा तोड़ने और 50,000 रुपये की मांग करने के आरोप में आठ लोगों को पुलिस मामले में नामजद किया गया है। शिकायत में जिन लोगों के नाम हैं - उनमें से दो की पहचान शोभित ठाकुर और सना या सपना गिल के रूप में हुई है। उन्होंने शॉ के दोस्त के आरोपों का खंडन किया है और क्रिकेटर पर पहले उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।

देश से और ख़बरें

हालांकि, आरोपों को मामले में नामजद लोगों ने चुनौती दी है। मीडिया से बात करते हुए सपना गिल के वकील अली काशिफ खान ने आरोप लगाया है कि पृथ्वी शॉ ने महिला के साथ मारपीट की। गिल की दोस्त द्वारा बनाए गए एक वीडियो में गिल को शॉ के साथ संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है। वे एक टूटे हुए बेसबॉल बैट को पकड़ रहे हैं। खान ने कहा, 'सपना को ओशिवारा पुलिस स्टेशन में रखा गया है। उन्हें मेडिकल जांच के लिए भी जाने नहीं दिया जा रहा है।'

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार लड़की और उसके साथी का कहना है कि वह भी पार्टी करने ही गए थे, लेकिन शॉ के दोस्तों ने उनके साथ क्लब में मारपीट की। रिपोर्ट के अनुसार लड़के ने कहा कि वह शॉ के साथ सेल्फी लेने और वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था, तभी शॉ ने उसका फोन छीनकर फेंक दिया और उसे धक्का दे दिया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें