कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को अपने भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का समर्थन करते हुए सुप्रीम कोर्ट की हालिया टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना और चीन के कथित अतिक्रमण पर की गई टिप्पणियों की आलोचना की थी। प्रियंका गांधी ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "माननीय जजों के प्रति पूरा सम्मान रखते हुए, मैं कहना चाहूंगी कि यह उनका काम नहीं है कि वे तय करें कि सच्चा भारतीय कौन है। विपक्ष के नेता का कर्तव्य है कि वह सरकार से सवाल पूछे और उसे चुनौती दे।"
प्रियंका ने आगे कहा, "मेरे भाई कभी भी सेना के खिलाफ नहीं बोलेंगे। वह सेना का सबसे अधिक सम्मान करते हैं। उनकी टिप्पणियों का गलत अर्थ निकाला गया है।" यह बयान सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी के जवाब में था जिसमें कोर्ट ने राहुल गांधी के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा था, "यदि आप सच्चे भारतीय हैं, तो आप ऐसा नहीं कहेंगे।"
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राहुल गांधी के खिलाफ लखनऊ की एक अदालत में चल रहे मानहानि के मुकदमे की कार्यवाही पर रोक लगा दी थी। यह मामला राहुल गांधी की दिसंबर 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की गई टिप्पणियों से संबंधित है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि "चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है, 20 भारतीय सैनिकों को मार डाला और अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों पर हमला किया।"
ताज़ा ख़बरें
कोर्ट ने राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से सवाल किया, "आपको कैसे पता कि 2000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर चीन ने कब्जा कर लिया? क्या आपके पास कोई विश्वसनीय सूचना और सबूत है? आपने यह बयान सार्वजनिक मंच और सोशल मीडिया पर क्यों दिया, इसे संसद में क्यों नहीं उठाया?"
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें "चीन गुरु" करार दिया और आरोप लगाया कि वह भारत को कमजोर करने और चीन को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार गैर-जिम्मेदाराना और भारत विरोधी बयान देते हैं।
कांग्रेस ने जवाब में कहा कि गलवान घटना के बाद से हर देशभक्त भारतीय जवाब मांग रहा है, लेकिन सरकार "नकारो, भटकाओ, झूठ बोलो और औचित्य साबित करो" की नीति अपनाकर सच्चाई को छिपाने की कोशिश कर रही है।

राहुल गांधी को INDIA का समर्थन 

इंडिया गठबंधन ने मंगलवार को नेता विपक्ष राहुल गांधी को पूरा समर्थन दिया। संसद सत्र को लेकर इंडिया गठबंधन की मंगलवार को रणीतिक बैठक हुई थी। उसी बैठक में राहुल के बारे में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर विचार हुआ। विपक्षी दलों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी चौंकाने वाली है। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने इस बैठक की जानकारी देते हुए कहा- आज (मंगलवार) INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। सुप्रीम कोर्ट के माननीय जज द्वारा नेता विपक्ष राहुल गांधी जी के ऊपर जो टिप्पणी की गई, बैठक में इस बारे में चर्चा की गई। हम सभी का मानना है कि विपक्ष का कर्तव्य है कि सदन के अंदर और बाहर देशहित और जनहित के मुद्दों को उठाए। 

इंडिया गठबंधन के प्रमुख दलों के नेताओं की मंगलवार को बैठक

गोगोई ने कहा- इसलिए हमें लगा कि सुप्रीम कोर्ट के जज की टिप्पणी बेहद चौंकाने वाली थी। सुप्रीम कोर्ट के माननीय जज ने राजनीतिक दलों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर टिप्पणी की, जो कहीं न कहीं राजनीतिक दलों के अधिकारों को सीमा में बांधने की कोशिश है। जब बात देश की सुरक्षा की हो और सरकार सवालों के जवाब देने से कतराए, तो ये हर नागरिक का कर्तव्य है कि वो सरकार से सवाल पूछे।