भारत और जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाले कनाडा के बीच कूटनीतिक लड़ाई तेज हो गई है और इसके साथ ही लाखों भारतीयों का डर भी बढ़ गया है। स्थिति यह है कि कनाडा में मौजूद भारतीय छात्र बेचैन और परेशान है और जो वहां छात्र वहां पढ़ने की योजना बना रहे हैं वे भी चिंतित हैं।


कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत सरकार पर उंगली उठाने के बाद से दोनों देशों के संबध तनावपूर्ण हो गए हैं। बात इतनी बिगड़ी की दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित भी कर दिया और अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी। भारत सरकार ने गुरुवार को कनाडा में वीजा सुविधाएं निलंबित कर दीं।