जेएनयू में हुई हिंसा के विरोध में मुंबई के ‘गेट वे ऑफ़ इंडिया’ में धरना दे रहे छात्रों को पुलिस ने जबरन हटा दिया है। रविवार रात से ही ये छात्र धरना दे रहे थे। मंगलवार सुबह मुंबई पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया और 2 किमी. दूर आज़ाद मैदान भेज दिया। धरना दे रहे कपिल अग्रवाल ने कहा कि पुलिस ने उन्हें जबरन आज़ाद मैदान में शिफ्ट कर दिया लेकिन उनका विरोध जारी रहेगा।