यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच क्वाड की गुरुवार को वर्चुअल बैठक होगी। क्वाड में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत शामिल हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा वर्चुअल बैठक में शामिल होंगे। सवाल है कि ऐसे वक़्त में इस बैठक का एडेंडा क्या है?