कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय लंदन में हैं। एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान उन्होंने बीजेपी, आरएसएस, मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कोई ऐसा प्वाइंट नहीं छोड़ा, जिस पर उन्होंने अपनी बात नहीं कही हो। भारत में उनकी बातों का, उनके सवालों का जवाब देने की बजाय बीजेपी की ट्रोल आर्मी ने उन्हें पप्पू कहकर ट्विटर पर ट्रेंड करा दिया।
राहुल गांधी ने लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आइडियाज फॉर इंडिया सम्मेलन में कहा कि भारत उन संस्थानों पर हमले होता देख रहा है, जिन्होंने देश का निर्माण किया है, जिस पर अब मोदी सरकार का कब्जा है। इस सम्मेलन में उनके साथ सीताराम येचुरी, सलमान खुर्शीद, तेजस्वी यादव, महुआ मोइत्रा और मनोज झा सहित विपक्ष के कई नेता शामिल हुए। हालांकि कांग्रेस खुद कई तरह की समस्याओं का सामना देश में कर रही है लेकिन उससे विचलित हुए बिना राहुल लंदन गए और अपनी बात रखी।
राहुल ने लंदन में बीजेपी-संघ पर बोला हमला, जवाब की बजाय 'पप्पू' ट्रेंड कराया गया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन में एक कार्यक्रम में आरएसएस और बीजेपी पर कड़ा हमला किया। बीजेपी ने उन बातों का बिन्दुवार जवाब देने की बजाय सोशल मीडिया पर अपनी ट्रोल आर्मी से राहुल को पप्पू कहकर ट्रेंड कराया।
