नेता विपक्ष राहुल गांधी ने संसद में बजट पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सोमवार 3 फरवरी को चुनाव आयोग पर जबरदस्त हमला बोला और कुछ तथ्य भी बताये। राहुल के सीधे निशाने पर पीएम मोदी कम लेकिन उनकी नीतियों पर तीखा हमला रहा। लेकिन महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का मामला ज्यादा गंभीर होता जा रहा है। बढ़े हुए मतदाताओं पर आज तक चुनाव आयोग जवाब नहीं दे पाया है और लीपापोती करता रहता है। महाराष्ट्र में जब-जब स्थानीय लोगों ने उसे चुनौती दी तो उन्हें धमकियां भी मिलीं। लेकिन राहुल के सोमवार के हमले ने केंद्रीय चुनाव आयोग को कटघरे में फिर खड़ा कर दिया है।