कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने सरकार पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ कोई कुछ बोलता है तो उसे जेल में ठूंस दिया जाता है। वह इतिहासकार रामचंद्र गुहा समेत 50 लोगों के ख़िलाफ़ राजद्रोह का मामला दर्ज करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। इन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ख़त लिख कर देश के अलग अलग जगहों पर होने वाली मॉब लिन्चिंग की वारदात पर चिंता जताते हुए एक खुला खत  लिखा था। इस चिट्ठी पर दस्तख़त करने वालों में फ़िल्म निर्देशक अपर्णा सेन और मणि रत्नम भी शामिल हैं।