अडानी-अंबानी मुद्दे को लेकर पीएम मोदी के आरोपों पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री घबरा गये हैं। राहुल की यह कड़ी प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान पर आई है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही कांग्रेस नेता ने अडानी-अंबानी को गाली देना बंद कर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं तेलंगाना की जनता से पूछना चाहता हूं, शहजादा बताएं- अंबानी-अडानी से कितना लिया? कितना काला धन ले जाया गया? क्या कैश से भरे टेंपो कांग्रेस तक पहुंच गए हैं? वह कौन सा सौदा हुआ है? आपने रातों-रात अंबानी-अडानी को गाली देना क्यों बंद कर दिया?'
अडानी-अंबानी मुद्दे पर राहुल का हमला, 'नमस्कार मोदी जी, घबरा गए क्या!'
- देश
- |
- 8 May, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने आज किस आधार पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अडानी-अंबानी के ख़िलाफ़ बोलना बंद कर दिया है? जानिए, प्रधानमंत्री मोदी के आरोप पर राहुल गांधी ने वीडियो बयान में पीएम के बारे में क्या क्या कहा।

प्रधानमंत्री मोदी के इस आरोप कि 'अंबानी-अडानी से कितना लिया और क्या कैश से भरे टेंपो कांग्रेस तक पहुंच गए हैं', राहुल ने कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ कौन है, देश जानता है।