यूरोप यात्रा पर गए राहुल गांधी ने पहले बीजेपी पर लोकतांत्रिक संस्थानों पर हमले का आरोप लगाया था, अब बीजेपी के हिंदुत्व और 'हिंदू राष्ट्रवाद' पर हमला किया है। बीजेपी के इन दोनों वैचारिक आधार पर हमला करने वाले कांग्रेस नेता ने कहा है कि बीजेपी और आरएसएस का हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है और भाजपा जो करती है उसमें कुछ भी हिंदू नहीं है।
राहुल का बीजेपी के हिंदुत्व पर हमले के मायने क्या
- देश
- |
- 11 Sep, 2023
धर्म और राष्ट्रवाद के आधार पर राजनीति करने का आरोप झेलने वाली बीजेपी के हिंदुत्व पर राहुल गांधी ने फिर से हमला किया है। जानिए, आख़िर उनकी रणनीति क्या है।

राहुल ने कहा, 'मैंने गीता, कई उपनिषद और कई हिंदू किताबें पढ़ी हैं... जो वह (भाजपा) करती है उसका हिंदू से कुछ भी लेना-देना नहीं है। मैंने कहीं भी किसी हिंदू पुस्तक में नहीं पढ़ा या किसी विद्वान हिंदू व्यक्ति से नहीं सुना कि आपको अपने से कमजोर लोगों को आतंकित करना चाहिए या उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहिए। उनका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। वे किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं। वे कुछ लोगों का प्रभुत्व चाहते हैं।'