कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में 767 किसानों की आत्महत्या का दिल दहलाने वाला आँकड़ा उजागर कर केंद्र की मोदी सरकार पर क़रारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 'मोदी जी ने कहा था, किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे, लेकिन अन्नदाता की जिंदगी आधी हो रही है!' सरकार की नीतियों पर सवाल क्यों उठ रहे हैं?
767 किसानों की आत्महत्या; आमदनी दोगुनी नहीं, ज़िंदगी हो रही आधी: राहुल
- देश
- |
- 3 Jul, 2025
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी नहीं हुई, बल्कि 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली। जानिए किसानों की स्थिति और इस बयान के पीछे की सच्चाई।

महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या की ताज़ा रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस वादे को निशाना बनाया, जिसमें उन्होंने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का दावा किया था। राहुल ने कहा कि न केवल यह वादा खोखला साबित हुआ, बल्कि मौजूदा व्यवस्था में 'अन्नदाता की ज़िंदगी ही आधी हो रही है।' यह बयान महाराष्ट्र में बढ़ती किसान आत्महत्याओं के संदर्भ में आया है। एक रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में रोजाना क़र्ज़ तले तबे 8 किसान खुदकुशी कर रहे हैं। इसने एक बार फिर किसानों की बदहाली को राष्ट्रीय चर्चा का विषय बना दिया है। राहुल गांधी ने कहा,