लद्दाख में चल रहे आंदोलन को कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने खुला समर्थन दे दिया है। राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) लद्दाख की अनूठी संस्कृति और परंपराओं पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने और पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग की है। राहुल ने पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तारी की भी निन्दा की है। सोनम की गिरफ्तारी को लेकर लद्दाख में आक्रोश बढ़ रहा है।