सावरकर मानहानि केस में राहुल गांधी की जान को ख़तरा होने के उनके वकील के दावे को कांग्रेस ने खारिज कर दिया है। पार्टी ने कहा है कि वकील ने बिना राहुल गांधी की सहमति के ही उनकी जान को ख़तरा बताते हुए अदालत में लिखित बयान दाखिल किया था। राहुल के वकील ने पहले यह आरोप सावरकर के खिलाफ की गई अपनी टिप्पणियों से जुड़े एक मानहानि मामले की सुनवाई के दौरान लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि नाथूराम गोडसे और गोपाल गोडसे के वंशज सत्यकी सावरकर और कुछ बीजेपी नेताओं की टिप्पणियों के कारण उनकी जान को ख़तरा है। इस मामले ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। इसके बाद कांग्रेस की सफाई आई।