सावरकर मानहानि केस में राहुल गांधी की जान को ख़तरा होने के उनके वकील के दावे को कांग्रेस ने खारिज कर दिया है। पार्टी ने कहा है कि वकील ने बिना राहुल गांधी की सहमति के ही उनकी जान को ख़तरा बताते हुए अदालत में लिखित बयान दाखिल किया था। राहुल के वकील ने पहले यह आरोप सावरकर के खिलाफ की गई अपनी टिप्पणियों से जुड़े एक मानहानि मामले की सुनवाई के दौरान लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि नाथूराम गोडसे और गोपाल गोडसे के वंशज सत्यकी सावरकर और कुछ बीजेपी नेताओं की टिप्पणियों के कारण उनकी जान को ख़तरा है। इस मामले ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। इसके बाद कांग्रेस की सफाई आई।
सावरकर मानहानि केस: राहुल के वकील के दावे को कांग्रेस ने खारिज किया- 'जान को ख़तरा नहीं'
- देश
- |
- 13 Aug, 2025
सावरकर मानहानि केस के चलते राहुल गांधी की जान को किससे ख़तरा है? जानिए, राहुल के वकील ने अदालत में अर्जी देकर क्या कहा और कांग्रेस ने वकील के दावे को ही खारिज क्यों कर दिया।

राहुल गांधी
कांग्रेस की वरिष्ठ प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया एक्स पर राहुल के वकील का लिखित बयान शेयर करते हुए लिखा है, 'श्री राहुल गांधी के वकील ने राहुल जी की सहमति के बिना उनकी जान को खतरा बताते हुए अदालत में एक लिखित बयान (पर्सिस) दाखिल किया था। राहुल गांधी इससे पूरी तरह असहमत हैं। वकील कल अदालत से यह लिखित बयान वापस ले लेंगे।'