आपातकाल यानी इमर्जेंसी लगाए जाने के लगभग 45 साल बाद गांधी परिवार के किसी व्यक्ति और कांग्रेस पार्टी के नेता ने सार्वजनिक तौर पर माना है कि वह एक 'ग़लती' थी और उस दौरान जो कुछ हुआ वह 'ग़लत' था।
राहुल : इमर्जेंसी एक भूल थी, उस दौरान जो हुआ, ग़लत था
- देश
- |
- 3 Mar, 2021
आपातकाल यानी इमर्जेंसी लगाए जाने के लगभग 45 साल बाद गांधी परिवार के किसी व्यक्ति और कांग्रेस पार्टी के नेता ने सार्वजनिक तौर पर माना है कि वह एक 'ग़लती' थी और उस दौरान जो कुछ हुआ वह 'ग़लत' था।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और इंदिरा गांधी के पोते राहुल गांधी ने अमेरिका स्थित कॉर्नल विश्वविद्यालय के एक वर्चुअल सम्मेलन में यह माना है। उन्होंने मशहूर अर्थशास्त्री कौशिक से बातचीत में कहा, "यह एक भूल थी, बिल्कुल, और मेरी दादी ने भी यह कहा था। पर कांग्रेस ने कभी भी भारत के संस्थागत ढाँचा पर क़ब्ज़ा करने की कोई कोशिश नहीं की थी। सच में कहा जाए तो वह ऐसा कर भी नहीं सकती थी। कांग्रेस की नीतियाँ उसे इसकी इज़ाज़त नहीं देती थीं।"