लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद से लोगों में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डर खत्म हो गया है। टेक्सास के डलास में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव के बाद संसद में अपने पहले भाषण में उन्होंने अभयमुद्रा का उल्लेख किया, जो सभी भारतीय धर्मों में मौजूद निर्भयता का प्रतीक है।
यूएस में भी राहुल गांधी ने आरएसएस और भाजपा के मुखौटे को ऐसे बेनकाब किया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
राहुल गांधी अमेरिका से भारत में सुर्खियां भेज रहे हैं। टेक्सास यूनिवर्सिटी में सवाल-जवाब के बाद कांग्रेस नेता प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित किया और आरएसएस-भाजपा से जुड़ी बातों को सामने रखते हुए उन्हें चुन-चुन कर धोया। भाजपा इससे बहुत तिलमिलाई हुई है और उसके नेताओं, मंत्रियों ने राहुल के खिलाफ घटिया स्तर के बयान देने शुरू कर दिए हैं। लेकिन राहुल के संबोधन के समर्थन में न सिर्फ कांग्रेस के नेता, बल्कि देश के तमाम विपक्षी दलों के नेता उठ खड़े हुए हैं। ऐसा पहली बार देखा गया, जब विपक्ष विदेश में राहुल के बयान का समर्थन कर रहा है।

राहुल गांधी