कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक वीडियो साझा कर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। इस वीडियो में राहुल गांधी बिहार के उन लोगों के साथ चाय पीते नजर आ रहे हैं, जिन्हें कथित तौर पर चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में ‘मृत’ घोषित कर दिया, जबकि वे जीवित हैं। राहुल ने इस मुद्दे को उठाते हुए चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में अनियमितताओं का आरोप लगाया और इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया।
बिहार SIR: राहुल गांधी ने 'मृत' लोगों से चाय पर चर्चा की, ECI के दिमाग की बत्ती जली?
- देश
- |
- |
- 14 Aug, 2025
Bihar SIR Vote Chori Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने मतदाता सूची में 'मृत' दर्ज लोगों के साथ चाय पीते हुए एक वीडियो शेयर किया है। क्या इस वीडियो के बाद भी चुनाव आयोग चुप रहेगा। क्या सुप्रीम कोर्ट इसका संज्ञान लेगा?

राहुल गांधी ने वोट चोरी पर बड़ा खुलासा किया
सवाल ये है कि क्या इस वीडियो के बाद भी सुप्रीम कोर्ट यही कहेगा कि उसने यह वीडियो नहीं देखा। क्योंकि राहुल गांधी ने जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोट चोरी का सबूत दिया था, उसके बारे में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के दौरान कहा था कि उसने वो प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं देखी या सुनी। क्या राहुल के इस ताजा वीडियो के बाद भारत का चुनाव आयोग जागेगा या फिर वीडियो में शामिल मृत लोगों को फिर से मृत बता देगा। यह सवाल चुनाव आयोग से पूछा जाना चाहिए कि अगर ये लोग मृत हैं तो जिन्दा कैसे हो गए।