कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक वीडियो साझा कर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। इस वीडियो में राहुल गांधी बिहार के उन लोगों के साथ चाय पीते नजर आ रहे हैं, जिन्हें कथित तौर पर चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में ‘मृत’ घोषित कर दिया, जबकि वे जीवित हैं। राहुल ने इस मुद्दे को उठाते हुए चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में अनियमितताओं का आरोप लगाया और इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया।