राहुल गांधी ने मणिपुर का दौरा नहीं करने के लिए फिर से पीएम मोदी की आलोचना की है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम के लिए संदेश दिया है कि कम से कम एक-दो दिन का समय निकालकर मणिपुर में आना चाहिए और लोगों को दिलासा देना चाहिए। विपक्ष के नेता बनने के बाद राहुल गांधी मणिपुर की अपनी पहली यात्रा में मैतेई और कुकी-ज़ोमी दोनों समुदायों के विस्थापित लोगों से मिले।