राहुल गांधी ने मणिपुर का दौरा नहीं करने के लिए फिर से पीएम मोदी की आलोचना की है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम के लिए संदेश दिया है कि कम से कम एक-दो दिन का समय निकालकर मणिपुर में आना चाहिए और लोगों को दिलासा देना चाहिए। विपक्ष के नेता बनने के बाद राहुल गांधी मणिपुर की अपनी पहली यात्रा में मैतेई और कुकी-ज़ोमी दोनों समुदायों के विस्थापित लोगों से मिले।
मणिपुर का दौरा करने के लिए एक या दो दिन का समय निकालें पीएम: राहुल
- देश
- |
- 8 Jul, 2024
राहुल गांधी ने बतौर विपक्ष मणिपुर की पहली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को संदेश दिया है कि क्या वह हिंसा प्रभावित राज्य के लोगों को दिलासा भी नहीं दे सकते हैं?

मुलाक़ातों के बाद राहुल गांधी ने कहा कि वह एक सरल संदेश देना चाहते हैं, 'मैं यहाँ आपके भाई के रूप में आया हूँ। मैं यहाँ एक ऐसे व्यक्ति के रूप में आया हूँ जो आपकी मदद करना चाहता है, एक ऐसा व्यक्ति जो मणिपुर में शांति वापस लाने के लिए आपके साथ काम करना चाहता है।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक संदेश है, 'मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री यहाँ आएं। मणिपुर के लोगों की बात सुनें। मणिपुर में क्या हो रहा है, इसे समझने की कोशिश करें। आखिरकार, मणिपुर भारतीय संघ का एक गौरवशाली राज्य है… भले ही कोई त्रासदी न हुई हो, प्रधानमंत्री को मणिपुर आना चाहिए था। और इस बड़ी त्रासदी में मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूँ कि वे अपने समय में से एक दिन, दो दिन निकालकर मणिपुर के लोगों की बात सुनें। इससे मणिपुर के लोगों को सुकून मिलेगा।'