पेगासस जासूसी मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर विपक्ष ने बुधवार को इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेन्स की। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार बताए कि उसने पेगासस का सॉफ्टवेयर खरीदा या नहीं, उसने अपने लोगों पर इसका इस्तेमाल किया या नहीं, हम सिर्फ़ इतना जानना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सांसदों की आवाज़ को दबाया जा रहा है।
केंद्र बताए उसने पेगासस स्पाईवेयर खरीदा या नहीं: राहुल गांधी
- देश
- |
- 28 Jul, 2021
पेगासस जासूसी मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर विपक्ष ने बुधवार को इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेन्स की।

राहुल ने कहा कि पेगासस के मसले पर सदन में बात क्यों नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल सुप्रीम कोर्ट, पत्रकारों के ख़िलाफ़ किया गया।
राहुल ने कहा कि इस हथियार को आतंकवादियों के ख़िलाफ़ इस्तेमाल किया जाना चाहिए था लेकिन हम जानना चाहते हैं कि केंद्र सरकार ने इस हथियार को लोकतंत्र के ख़िलाफ़ इस्तेमाल क्यों किया। प्रेस कॉन्फ्रेन्स में आम आदमी पार्टी, एनसीपी, शिव सेना सहित तमाम दलों के सांसद शामिल रहे।