पेगासस जासूसी मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर विपक्ष ने बुधवार को इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेन्स की। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार बताए कि उसने पेगासस का सॉफ्टवेयर खरीदा या नहीं, उसने अपने लोगों पर इसका इस्तेमाल किया या नहीं, हम सिर्फ़ इतना जानना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सांसदों की आवाज़ को दबाया जा रहा है।