उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद से जगदीप धनखड़ आख़िर कहाँ हैं? लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अब यही सवाल पूछ लिया है। उन्होंने संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व उपराष्ट्रपति की चुप्पी और उनके इस्तीफे को लेकर सनसनीखेज बयान दिया। राहुल गांधी ने अपने भाषण में देश के मौजूदा राजनीतिक माहौल पर गहरी चिंता जताते हुए सवाल उठाया कि भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति आखिर क्यों चुप हैं और सार्वजनिक रूप से एक शब्द भी बोलने से क्यों कतरा रहे हैं।
पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ चुप क्यों हैं, एक शब्द भी बोलने से क्यों कतरा रहे हैं: राहुल
- देश
- |
- 20 Aug, 2025
संविधान सदन में राहुल गांधी ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की चुप्पी को लेकर सनसनीखेज सवाल उठाए। जानें उन्होंने किस पर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की चुप्पी पर उठाए सवाल
विपक्षी दलों ने बुधवार को अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में आमंत्रित किया। कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, 'भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति आखिर छुपे हुए क्यों हैं? क्यों ऐसी नौबत आ गई कि वो बाहर आ कर एक शब्द भी नहीं बोल सकते? सोचिए, हम कैसे समय में जी रहे हैं।' उनके इस बयान ने सेंट्रल हॉल में मौजूद नेताओं और पत्रकारों के बीच हलचल मचा दी। उन्होंने आगे कहा, 'देश के उपराष्ट्रपति क्यों चले गए? क्या भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति ऐसी स्थिति में हैं कि वह एक शब्द भी नहीं बोल पा रहे हैं? अचानक एक व्यक्ति, जो राज्यसभा में खुलकर बोलता था, चुप हो गया है, बिल्कुल चुप।'