सोमवार रात को देश भर के लोगों को अचानक एक झटका तब लगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि वह इस रविवार को सोशल मीडिया छोड़ने की सोच रहे हैं। सोशल मीडिया पर ख़ासे सक्रिय रहने वाले प्रधानमंत्री मोदी की ओर से इस तरह का ट्वीट आने की उम्मीद किसी ने सपने में भी नहीं की थी।