पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने सभी चुनावी सभाएँ और रैलियाँ रद्द कर दी हैं। राहुल का यह फ़ैसला तब आया है जब प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैली में अप्रत्याशित भीड़ के उनका बयान वायरल हो रहा है और कोरोना संक्रमण के बीच उनके इस बयान की आलोचना की जा रही है। वैसे, कोरोना के ख़तरे के बीच चुनावी रैलियों और सभाओं में भीड़ को लेकर सभी नेताओं की आलोचना की जा रही है। बीजेपी नेता ख़ासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और तृणमूल नेता ममता बनर्जी ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में सवाल है कि राहुल की घोषणा के बाद क्या प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, तृणमूल नेता ममता बनर्जी भी ऐसी घोषणा करेंगे?
कोरोना: राहुल ने चुनावी रैलियाँ रद्द कीं; क्या प्रधानमंत्री भी करेंगे?
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 18 Apr, 2021
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने सभी चुनावी सभाएँ और रैलियाँ रद्द कर दी हैं।
राहुल का यह फ़ैसला तब आया है जब प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैली में अप्रत्याशित भीड़ के उनका बयान वायरल हो रहा है।

राहुल गाँधी ने चुनावी रैली नहीं करने के फ़ैसले की ट्वीट कर जानकारी दी और दूसरे दलों से भी ऐसा ही करने की अपील की।
कोविड संकट को देखते हुए, मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियाँ रद्द करने का निर्णय लिया है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2021
राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना ख़तरा है।
- Narendra Modi
- Rahul Gandhi
- Covid-19
- West Bengal assembly Elections 2021