राहुल गांधी
साजिश या भारी भीड़ है घटना की वजहः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की न्यायिक जांच का ऐलान करते हुए कहा था कि इसमें साजिश का भी पता लगाया जाएगा। घटनास्थल पर मौजूद असंख्य लोग और यूपी पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल के बयान को यूपी सरकार कोई तवज्जो नहीं दे रही है। कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी पर मौजूद उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही शीला मौर्य ने घटना के लिए भीड़भाड़ को जिम्मेदार ठहराया।
सरकार ने अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं दिया की इतनी मौतों के बावजूद एफआईआर में भोले बाबा का नाम क्यों नहीं है। अगर वो आरोपी नहीं है तो फिर पुलिस उसकी तलाश में मैनपुरी या अन्य जगहों पर उसे क्यों तलाश रही है। पुलिस बार-बार बयान दे रही है कि भोले बाबा की तलाश जारी है, लेकिन भोले बाबा का नाम एफआईआर में नहीं है। क्या किसी के इशारे पर उसे बचाया जा रहा है।