बीजेपी और मोदी, शाह जैसे पार्टी के बड़े नेता जिस राष्ट्रीय सुरक्षा के चुस्त होने का दंभ भरते रहे हैं उसी को अब कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने बीजेपी के ख़िलाफ़ हथियार बनाया है। राहुल गाँधी ने आतंकवादियों से तार जुड़े होने के आरोप में गिरफ़्तार किए गए जम्मू-कश्मीर के पुलिस अफ़सर डीएसपी दविंदर सिंह के मामले में सरकार से चार सवाल पूछे हैं। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला किया है और चुप्पी साधे रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'डीएसपी दविंदर सिंह ने भारत के ख़ून से सने 3 आतंकवादियों को अपने घर पर शरण दी और उन्हें दिल्ली ले जाते हुए पकड़ा गया। उसके ख़िलाफ़ 6 महीने के भीतर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा मुक़दमा चलाया जाना चाहिए और अगर दोषी पाये जाते हैं तो देशद्रोह के लिए कठोरतम सज़ा दी जाए।'