छत्तीसगढ़ में माओवादियों के ख़िलाफ़ अभियान चलाने के दौरान जवानों की शहादत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने अभियान तैयार करने वालों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि 'हमारे जवान शहीद होने के लिए मनमाने ढँग से इस्तेमाल नहीं किए जा सकते हैं'। समझा जाता है कि उनका यह बयान उस नेतृत्व पर है जहाँ से इस अभियान के लिए हरी झंडी मिली थी। माओवादियों के ख़िलाफ़ अर्द्धसैनिक बलों ने कार्रवाई की है और यह केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आता है।