रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या संसद में झूठ बोला? कांग्रेस ने अब निर्मला सीतारमण को संसद में घेरने का मन बना बना लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट कर रक्षा मंत्री पर संसद में झूठ बोलने का आरोप लगाया है। राहुल ने लिखा है, “जब आप एक झूठ बोलते हैं तो उस झूठ को छुपाने को लिये और झूठ बोलते हैं। रफ़ाल पर प्रधानमंत्री के झूठ का बचाव करने के कौतूहल में रक्षा मंत्री ने संसद में झूठ बोला। कल, रक्षा मंत्री संसद में वे सारे काग़ज़ात पेश करें जो यह साबित करे कि एक लाख करोड़ के सरकारी ऑर्डर एचएएल के साथ हुये हैं या फिर वह इस्तीफ़ा दें।”