झारखंड के चरधरपुर डिवीजन के पास मंगलवार तड़के हावड़ा-मुंबई पैसेंजर ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह घटना एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने और सामने से गुजर रही हावड़ा-मुंबई मेल से टकरा जाने के बाद हुई। सभी घायल यात्रियों को जमशेदपुर के टाटा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की कई बोगियों के पटरी से उतर जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 20 लोग घायल हो गए थे।
बढ़ते ट्रेन हादसों के बीच विपक्ष ने रेल मंत्री को कहा- रील मंत्री, झारखंड में 2 मौतें
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
ट्रेन हादसे बढ़ रहे हैं। ट्रेनों की हालत बदतर होती जा रही है। दूसरी तरफ मोदी सरकार ने ट्रेन किराया इतना महंगा कर दिया है कि आम लोगों का सफर दूभर हो गया है। इस बीच झारखंड से एक ट्रेन हादसे की और खबर आ गई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। विपक्ष ने मंगलवार को इस हादसे पर सरकार पर तीखा हमला बोला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को रील मंत्री करार दे दिया। जानिए सारा घटनाक्रमः

हावड़ा-मुंबई ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए, दो लोगों की मौत हो गई।