लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ख़िलाफ़ आक्रामक रुख अख़्तियार करने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे क्या विधानसभा चुनाव में बैलट पेपर से मतदान कराने की माँग और ऐसा न होने पर चुनाव के बहिष्कार को लेकर आंदोलन छेड़ने वाले हैं? राज ठाकरे के बयानों से तो कम से कम ऐसा ही लगता है। उन्होंने हाल ही में कहा था ‘जब मैच फ़िक्स हो तो नेट प्रैक्टिस का क्या फायदा?’ इसके बाद ठाकरे दिल्ली चले गए और मुख्य चुनाव आयोग के साथ बैठक के बाद बोले, ‘हमें उनसे शून्य अपेक्षा है और आगे की रणनीति हम महाराष्ट्र में तय करेंगे।’ दिल्ली यात्रा के दौरान ठाकरे ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गाँधी से भी उनके निवास पर मुलाक़ात की। इसने भी कई तरह की चर्चाओं को जन्म दिया है।