गाँधी परिवार के निजी इस्तेमाल के लिए किसी जहाज़ का रास्ता नहीं बदला गया था। कवरत्ती में एक छोटा जहाज रखा गया था ताकि प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य से जुड़े किसी इमर्जेंसी की स्थिति में उसे काम लाया जा सके।
रामदास ने यह भी कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी पास के इलाके में स्थानीय निवासियोंं से मिलने के लिए गए थे, पर उनके साथ राहुल नहीं गए थे। इसी तरह, आईएनएस विराट पर पर कोई विदेशी नहीं था।