केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के अवसर पर 22 जनवरी को केंद्र सरकार के सभी दफ्तर आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। पीटीआई के मुताबिक मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार के दफ्तरों को आधे दिन बंद रखने का फैसला लोगों की जबरदस्त भावनाओं को देखते हुए लिया गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आदेश दिया है कि 22 जनवरी को यूपी में मांस-मछली बेचने पर रोक रहेगी। शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश पहले ही हो चुका है।
केंद्र सरकार के दफ्तरों में 22 को आधी छुट्टी घोषित, यूपी में मांस-मछली उस दिन बैन
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की तमाम घोषणाएं सामने आ रही हैं। केंद्र सरकार और यूपी सरकार ने गुरुवार 18 जनवरी को महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। जानिएः
