अब से पहले जहाँ हर रोज़ क़रीब 30 लाख वैक्सीन की खुराक लगती रही थी वहीं सोमवार को यानी वैक्सीन की नई नीति लागू होने के पहले दिन रिकॉर्ड 80 लाख से ज़्यादा खुराक लगाई गई। नई वैक्सीन नीति के तहत 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को अब सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ़्त में टीके लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा टीकाकरण केंद्रों पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।