केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे अपने इस आयु उम्र वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए उनका रजिस्ट्रेशन करवाएं।
15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन शुरू
- देश
- |
- 1 Jan, 2022
निश्चित रूप से कोरोना से बच्चों की सुरक्षा की दिशा में यह एक बड़ा क़दम होगा। क्योंकि बच्चों को वैक्सीन न लगने के कारण उनके संक्रमित होने का ख़तरा ज़्यादा था।

केंद्र सरकार ने कहा था कि इस आयु उम्र वर्ग के बच्चों को 3 जनवरी से वैक्सीन लगाई जाएगी।
इसके लिए इन्हें कोविन एप पर खुद को रजिस्टर करना होगा। केंद्र सरकार ने कहा है कि बच्चों को इसके लिए स्टूडेंट आईडी कार्ड की जरूरत होगी।